भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन एनडीए के नेताओं ने भागलपुर में रोड शो पर फोकस किया। भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता सह पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भागलपुर में रोड शो किया। इसमें भागलपुर के भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय भी शामिल रहे। भागलपुर स्टेशन से शुरू रोड शो घंटाघर, कचहरी, लालबाग, तिलकामांझी, जवारीपुर, जीरोमाइल, रानी तलाब, सबौर होते हुए पीरपैंती रवाना हुआ। इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, झाड़खंड संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आदि भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...