मेरठ, मई 5 -- मेरठ। यूपी पुलिस की मेडिकल परीक्षा पास कराने की एवज में अभ्यर्थी से एक लाख रुपये की मांग करने वाले सागर कुमार की भर्ती प्रक्रिया पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड इसे निरस्त कर सकता है। मामले की रिपोर्ट नोडल अफसर की तरफ से शासन व पुलिस भर्ती बोर्ड को भेज दी गई है। अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल चल रहा है। मेडिकल के बाद फाइनल वरियता सूची जारी होगी। रिजर्व पुलिस लाइन के बाहर हर रोज अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग रहा है। 30 अप्रैल को परीक्षितगढ़ के ग्राम सिंहपुर निवासी अरुण भी आए थे। उनके छोटे भाई अनुभव की मेडिकल परीक्षा थी। इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया। उसने अपनी पहचान लावड़ निवासी सागर पुत्र महेश चंद के रूप में कराई। ...