महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बाराबंकी की निवासी दो बच्चियों को मुखिया दिखाकर राशनकार्ड बनाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। फरेंदा के एक परिवार के राशन कार्ड में दर्ज कराकर राशन उठान की पुष्टि भी हो रही है। जांच में फर्जीवाड़ा मिलने पर आपूर्ति विभाग अब उस परिवार का ही राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है, जिस परिवार ने बाराबंकी की दो बच्चियों का नाम अपने राशन कार्ड में दर्ज कराया। पांच वर्षों से राशन उठान कर रहे थे। जांच और कार्रवाई शुरू होते ही कुछ कोटेदारों व फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस खबर को मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। बाराबंकी निवासी शिवओम मिश्र परिवार के साथ महराजगंज के फरेंदा में रहते हैं। उनके तीन बच्चों में दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 9 औ...