महाराजगंज, अप्रैल 23 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। डोमिनगढ़ से गोरखपुर छावनी के बीच तीसरी रेल लाईन के निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर मेगा ब्लॉक के चलते गोरखपुर-नरकटियागंज मुख्य रेल मार्ग पर स्थित सिसवा रेलवे स्टेशन पर डेढ़ दर्जन अप-डाउन सवारी गाड़ियों के निरस्त हो गई हैं। इन ट्रेनों के निरस्त होने से अवध व सप्तक्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जनरल कोच में चढ़ना तो दूर की बात, आरक्षित श्रेणी की बोगियों में भी चढ़ना यात्रियों के लिए मुश्किल साबित हो जा रहा है। मंगलवार को अवध एक्सप्रेस पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ सिसवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दिखी। इन लोगों को बोगियों में सावधानी पूर्वक व लाइन से बैठने के लिए स्टेशन अधीक्षक द्वारा बार-बार एनाउंस भी किया जा रहा था। रेल यात्रा के लिए गोरखपुर-...