सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। डीएम ने निर्देश दिए कि लम्बित आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंकों द्वारा निरस्त किये गये आवेदनो की संख्या अत्यधिक होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी। एक्सिस बैंक कनायतपुर शाखा, बीओआई शाखा सिधौली एवं तम्बौर, आर्यवर्त बैंक शाखा बहादुरगंज एवं खैराबाद, एचडीएफसी बैंक शाखा बिसवां एवं सीतापुर, इण्डियन बैंक शाखा बेहटा पकौरी, मानपारा एवं जजौर सहित अन्य शाखाओं में अधिक संख्या में आवेदन निरस्त किया जाना पाया गया। उन्होंने कहा कि निरस्त किए गए आवेदनों की पुनः जांच की जाए और पात्रों को लाभान्वित किया जाय। ‎बैठक ...