महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग/व्यापार बंधु की बैठक हुई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएम ने बैंक शाखाओं में सीएम युवा के लंबित आवेदनों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी शाखाएं सीएम युवा सहित स्वरोजगारपरक योजनाओं में लंबित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण कराएं। सुनिश्चित करें कि बिना पुख्ता कारण के आवेदन निरस्त न हों। उन्होंने सभी बैंकों से निरस्त आवेदनों की सूची कारण सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कराने का न...