महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की बिन्दुआर जानकारी ली गई। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य 1700 है, जिसके सापेक्ष 2557 आवेदन इस वित्तीय वर्ष में प्रेषित किया जा चुका है। विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 752 आवेदन स्वीकृत करते हुए 654 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है। निरस्त आवेदनों की बड़ी संख्या पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया गया कि बैंक ऋण योजनाओं में सकारात्मक रुख का प्रदर्शन करें। उन्ह...