नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- कृष्ण चन्द्र पंत,तत्कालीन सिंचाई एवं विद्युत मंत्री कुछ राष्ट्रीय उपलब्धियां ऐसी होती हैं, जिस पर सभी दल मिलकर इस सभा में तथा देश भर में हर्षोल्लास प्रकट करते हैं। यह वाद-विवाद प्रायः इसी कोटि का है। एक आध अपवाद है, परन्तु उसमें भी वैज्ञानिकों को बधाई दी गई है। वाद-विवाद में भाग लेने वाले प्रत्येक सदस्य ने वैज्ञानिकों की इस महान उपलब्धि की प्रशंसा की है। देश के वैज्ञानिकों को बधाई देने में तथा सभा को धन्यवाद देने में, मैं मान्य सदस्य का साथ देता हूं। इस उपलब्धि के पीछे कई वर्षों के निष्ठापूर्ण प्रयत्न हैं। पंडित नेहरू ने इस क्षेत्र में नीति-निर्धारण करके पहल की तथा लाल बहादुर शास्त्री ने भी उसी नीति का अनुसरण किया। तत्पश्चात हमारी प्रधानमंत्री द्वारा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी को दिए गए मार्ग-दर्शन, प्रेरणा तथा निर्...