धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा और भारतीय रेडक्रॉस धनबाद की ओर से मंगलवार को निरसा सीएचसी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें कुल 36 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए इस जनकल्याणकारी कार्य के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया ताकि जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहे। मौके पर एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, निरसा सीएचसी प्रभारी डॉ मृणाल श्रीवास्तव, रेडक्रॉस के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, मधुरेंद्र सिंह, मुस्कान संस्था की ललिता चौहान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...