धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता होली से पहले एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने निरसा थाना सहित सात थाना व ओपी के प्रभारियों को बदल दिया है। शनिवार की सुबह नए थानेदारों व ओपी प्रभारियों की सूची जारी करते हुए सभी अफसरों को तत्काल अपने पोस्टिंग स्थल पर योगदान देने का आदेश दिया गया है। कतरास के सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को निरसा थाना प्रभारी बनाया गया है। निरसा के निवर्तमान थानेदार मंजीत कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया। इसी तरह सरायढेला के सब इंस्पेक्टर पीकू प्रसाद को लोयाबाद थाना प्रभारी, बैंक मोड़ के एसआई पवन कुमार को जोगता थाना प्रभारी, लोयाबाद के एसआई राहुल कुमार सिंह को सुदामदीह थाना प्रभारी, पूर्वी टुंडी के एसआई राजेश लोहरा को कुमारधुबी ओपी प्रभारी, गोविंदपुर की सब इंस्पेक्टर मनिता कुमारी को मुनीडीह ओपी प्रभारी तथा पुलिस लाइन में...