धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। निरसा के सासनबेड़िया और बाघमारा के रंगुनी में बुधवार को वित्तीय समावेशन व पुनः केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है। आरबीआई रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने शिविरों का निरीक्षण किया। मौके पर एसबीआई धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक अभ्रतनु चंद और अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार शामिल थे। क्षेत्रीय निदेशक ने किसानों की सुविधा के लिए देर शाम तक शिविर चलाने और सरलीकृत केवाईसी फॉर्म का अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया। डिजिटल बैंकिंग, आरबीआई ओम्बड्समैन योजना, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गई। नए जन-धन खाते खो...