धनबाद, जून 23 -- निरसा। निरसा एनएच टू बाजार चौक पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मो अली अकबर की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। रविवार को उसे निरसा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। शनिवार की रात अली जामताड़ा रोड से पैदल अपने घर अंसार मोहल्ला जा रहे थे। निरसा चौक के पास पीछे से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिएएसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक अली अकबर के पिता का निधन करीब 10 वर्ष पहले हो गई थी। वह एक शोरूम में काम कर अपना, अपनी मां व दो छोटी बहनों का भरण पोषण करता था। मृतक की बड़ी बहन की शादी तय हो ...