धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद थाना क्षेत्र के बिशुनपुर नाला के पास रहने वाले ठेकेदार राणा सौरभ सिंह को जख्मी हालत में बुधवार की रात असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके कंधे में गोली के जख्म थे। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रात करीब पौने 10 बजे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निरसा के नए और पुराने थाने के बीच स्थित देवियाना गेट के पास अपने पेट्रोल पंप के पीछे राणा सौरभ सिंह को गोली लगी थी। गोली किसने चलाई या फिर कैसे चली इसपर पुलिस की जांच चल रही है। घायल राणा सौरभ सिंह जाने-माने ठेकेदार पारस सिंह के पुत्र हैं। उन्हें उनकी लग्जरी कार से रात करीब साढ़े आठ बजे असर्फी अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर असर्फी अस्पताल पहुंचे धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने राणा सौरभ से पूछताछ करनी चाही, ह...