धनबाद, फरवरी 13 -- निरसा, प्रतिनिधि ईसीएल कर्मी नंदू राय (56 वर्ष) का शव गुरुवार की सुबह करीब छह बजे बंद चापापुर ओसीपी के पास पेड से लटकते हुए पुलिस ने बरामद किया। नंदू कल दोपहर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। वहीं मृतक के इकलौता बेटा धनंजय राय ने बताया कि मेरे पिता ने इससे पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। नंदू राय चापापुर कोलियरी मे गार्ड के पद पर कार्यरत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...