धनबाद, जून 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पिछले एक दशक से जमीन के अभाव में धनबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम नहीं बन पाया। अब धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के प्रयास से धनबाद में नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण की दिशा में पहल हुई है। निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने संघ को स्टेडियम के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। डीसीए का एक प्रतिनिधिमंडल निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिला। स्टेडियम निर्माण के लिए निरसा के पुराने थाना के पीछे सरकारी जमीन दिखाई गई। विधायक ने आश्वासन दिया कि इस सरकारी जमीन को वह स्टेडियम के लिए उपलब्ध कराएंगे। यहां लगभग 40 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन है। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें कम से कम 20 एकड़ जमीन की जरूरत है। जमीन मिलते ही स्टेडियम निर्माण के लिए बीसीसीआई की ओर से फंड दिया जाएगा। विधायक ...