धनबाद, जून 13 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा थाना परिसर में गुरुवार को एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि एसपीएस के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात निरसा थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बेलचढी मोड़ के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया। मौके से अनिल कुमार नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है। वही उसी रात पुलिस ने न्यू भमाल स्थित अजीत साव के आवास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, प्रिंटर्स व कटर बरामद किया। हालांकि लॉटरी टिकट के कारोबारी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि बेलचढी मोड़ स्थित एक दुकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तो दुकान के समीप भीड़ लगी हुई थी। पुलिस को देखते ही लोग ...