धनबाद, अगस्त 28 -- निरसा, प्रतिनिधि। राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को प्रभात फेरी एवं रैली निकाली। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई। आसपास के गांवों से होते हुए पुनः परिसर में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों ने हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर नशा मुक्त समाज के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। रैली के दौरान नशा छोड़ो जीवन सवारों एवं स्वस्त समाज, उज्ज्वल भविष्य जैसे नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी किशोरी दास ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज और राष्ट्र को विकाश में योगदान देना चाहिए। रैली में प्रोफेसर अभय साधु , राकेश रंजन, दीपक प्रसाद गोंड, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, गोमती कुमारी, नरेश हेंब्रम,मनोज कुमार महतो...