धनबाद, अक्टूबर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता इम्पीरियल कॉलेज लंदन से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनेवाले धनबाद के प्रकाश कुमार ने गोविंदपुर और निरसा में लगनेवाले जाम की समस्या के समाधान के लिए डीसी को एक रोडमैप सौंपा है। इसमें जीटी रोड (एनएच-19) तथा धनबाद-गोविंदपुर मार्ग पर लंबे समय से बनी हुई जाम की समस्या के समाधान के लिए ठोस सुझाव दिए गए हैं। डीसी आदित्य रंजन को दिए पत्र में प्रकाश कुमार ने बताया कि किसान चौक (बरवाअड्डा) से खालसा होटल और साहिबगंज रोड जंक्शन तक जीटी रोड पर लगातार गंभीर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका एक प्रमुख कारण है मल्टी-एक्सल एवं भारी वाहनों के लिए यूटर्न लेने की समुचित व्यवस्था का अभाव। इस कारण ट्रक सड़क के सभी लेनों को बाधित कर देते हैं और दोनों दिशाओं में लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए उन...