धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता निरसा के देवियाना गेट पर पेट्रोल पंप के पीछे हुई फायरिंग मामले में घायल विशुनपुर नाला के पास रहने वाले बालू व पत्थर कारोबारी पारस सिंह के पुत्र राणा सौरभ सिंह का दिल्ली में इलाज चल रहा है। घटना के तीन दिन बाद राणा सौरभ के चाचा राणा रंजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनके भतीजे ने खुद को गोली नहीं मारी, बल्कि चार लड़कों ने साजिश रच कर भतीजे को गोली मारी है। राणा रंजीत ने बताया कि उनके भाई पारस सिंह ने मामले में 19 दिसंबर को ही निरसा थाना में लिखित शिकायत देकर स्थिति स्पष्ट की है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि घटना के दिन शाम सात बजे सौरभ पेट्रोल पंप पहुंचे थे। उनके स्टाफ सुमित कुमार ने फोन करके बताया था कि जयप्रकाश नगर निवासी प्रीतम कुमार, विशुनपुर निवासी अमित साहू, कार्...