धनबाद, फरवरी 24 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेनागडरिया के जोगीतोपा गांव के एक घर में रविवार की सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, खाली बोतल, क्रॉक, रैपर, शराब बनाने का केमिकल एवं स्प्रिट जब्त किया। पुलिस की इस कारवाई से नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि विकास साहनी के घर के पीछे आंगन में छापेमारी कर उक्त सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने जब्त सामानों को निरसा थाना ले आई है। इस संबंध में थाना में विकास साहनी व अन्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही थी। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोगीतोपा गांव के विकास साहनी अपने घर के पीछे आंगन में शराब फैक्ट्री चला रहा है। सूचना के आधार पर...