मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर की गई सरकारी धन की कथित बंदरबांट मामले में शुक्रवार को जिला व विधिक प्रशासन की टीम जांच के लिए बघरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव निरमाना पहुंची। गांव में जांच टीम ने दोनों तालाबों का भौतिक निरीक्षण करते हुए लघु सिंचाई विभाग से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट तलब की। वहीं, प्रयागराज हाईकोर्ट में मामले की शिकायत करने वाले सुरेंद्र त्यागी से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों से भी तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर पूछताछ की। हिन्दुस्तान ने गत 15 फरवरी के अंक में निरमाना गांव के तलाब में बाउंड्री है या नहीं: हाईकोर्ट, 16 फरवरी को 52 बीघा में तालाब सौंदर्यीकरण एवं 19 फरवरी के अंक में तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर 1.64 करोड़ की बंदरबांट! शीर्षक से से समाचार प्रकाशित किया था। इस मामले में शुक्र...