मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- बदहवास हालत मे निरगाजनी झाल पर पहुंचे युवक ने अपनी साइकिल व मोबाइल आदि को वहां मौजूद एक व्यक्ति को सौंप कर गंग नहर मे छलांग लगा दी। पुलिस की सहायता से युवक की तलाश गौताखोर द्वारा की जा रही थी। छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा निवासी 24 वर्षीय शिवा पुत्र वीरसिंह घर पर ही किरयाना की दुकान चलाता है। रविवार की शाम वह भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल पर साइकिल द्वारा पहुंचा और वहा मौजूद एक बुजुर्ग को अपनी साईकिल व मोबाइल गले की चैन सौंपते हुए कहा कि इसे मेरे घर तक पहुंचा देना जिसके तुरंत बाद युवक ने गंग नहर मे छलांग लगा दी। मोबाइल द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गयी।मौक़े पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी व थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीऱ सिंह ने गोताखोर द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शिवा की...