मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- भोपा।गंग नहर निरगाजनी पनचक्की पर नया पुल बनाने को लेकर मेरठ से आई टीम ने पीडब्लूडी के जेई के साथ मिलकर सर्वे किया। जिसके बाद एस्टीमेट बनाकर स्वीकृत हेतू शासन को भेजा जाएगा। अंग्रेजी शासन काल में गंग नहर पर बने पुल जर्जर हो चुके है। दाे सितंबर को अचानक निरगाजनी पनचक्की पर बने पुल के नीचे से मलबा गिरना शुरू हो गया था। पीडब्लूडी के अधिकारियाे ने निरीक्षण कर तथा पुल के दोनों ओर दीवार कराकर आवागमन को बंद कर दिया गया है। जिससे बरला बसेडा मार्ग बंद हो गया था तथा रहमतपुर, गड़वाडा, सिकंदरपुर गांव के किसानो को खेत पर जाने की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने शीघ्र पुल बनवाने की मांग डीएम से की थी। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सेतु निगम मेरठ से संबद्ध सर्वे टीम के राहुल चौहान व गोविंद गंग नहर पुल पर पहुंचे तथा पीडब्लूडी के जेई ...