हाथरस, दिसम्बर 1 -- पंद्रह साल से अधिक आयु वर्ग के निरक्षरों को साक्षर किये जाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए है। जल्द ही एसआईआर का कार्य पूरा हो जाने के बाद निरक्षरों का सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा। ग्रामीण अंचल में आज भी तमाम लोग निरक्षर है,जिस वजह से उनका जीवन सही तरह नहीं चल पाता। सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोग देश में साक्षर हो। इसके लिए पूर्व में सारक्षता अभियान कई सालों पूर्व चलाया गया था। जब निरक्षर पूर्ण रूप से साक्षर हो गए तो इस योजना को बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर से निरक्षरों को शिक्षित किए जाने का फैसला लिया गया है। ग्रामीण अंचल में रहने वाले निरक्षर लोगों को सर्वे के जरिए चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। फिलहाल बेसिक शिक्षा महकमे के शिक्षक...