हजारीबाग, अप्रैल 30 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी सीएचसी परिसर मे बुधवार को निक्षय पोषण योजना के तहत 65 टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भूषण राणा ,डॉ मुक्ता सोरेंग और प्रखंड यक्ष्मा प्रभारी शुभम राज ने यक्ष्मा मरीजों को विभिन्न पंचायत अंतर्गत आने वाले 65 टीबी मरीजों को चिन्हित कर बुलाया था और एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सौजन्य से टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया । इस मौके पर एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक ने टीवी मरीजों से कहा कि दवा से बहुत जरूरी चीज है आप लोग का खान-पान और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन सुबह में व्यायाम करना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि व्यायाम करने से आपके अंदर की तमाम ऊर्जा उत्कृष्ट होता है जिससे फेफड़ों में बराबर ही दबाव और फ...