फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को नौ ब्लॉक सहित नगर क्षेत्र के 359 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 2457 असाक्षर प्रतिभागियों ने भाग लेकर शिक्षा की ओर कदम बढ़ाया। शासन ने 15 वर्ष से अधिक उम्र के निरंक्षर व्यक्तियों को मूलभूत साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान, जीवन कौशल और व्यावसायिक कौशल विकास प्रदान करने के लिए 2457 निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा कराने के लिए 359 केंद्र बनाए। रविवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इन केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों का उत्साह देखने लायक था। महिला और पुरुष दोनों ने समान रूप से भागीदारी कर साक्षरता के महत्व को सिद्ध किया। विभागीय अधिकारी भी इसे लेकर पूरी तरह सक्रिय नजर आए। बीएसए आशीष ...