प्रयागराज, नवम्बर 14 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग और यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से आयोजित ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को 'निरंतर सीखते रहें, योगदान देते रहें और प्रेरित करते रहें' का संदेश दिया। कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं और उनकी निष्ठा, समर्पण तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता ही उच्च शिक्षा को मजबूत बनाती है। कोर्स में देशभर के 21 राज्यों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कार्यरत 124 शिक्षकों ने भाग लिया। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. केपी मिश्रा ने 'केमिस्ट्री कंट्रोल्स लाइफ एंड एम्पावर्स वीपन टू फाइट कैंसर' पर व्याख्यान दिया। इविवि के पूर्व कुलपति प्रो. एके सिंह ने 'न्...