लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्वविद्यालय में आईसीसी एक सशक्त व संवेदनशील तंत्र के रूप में कार्य करती है, जिसका मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं सहित सभी सदस्यों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त वातावरण बनाना है। यह न केवल शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी व गोपनीय तरीके से निस्तारण करती है, बल्कि जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों के प्रति सचेत करती है। ये बातें बीबीएयू में आंतरिक शिकायत समिति की ओर से गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (यूजीसी विनियम, 2015) विषय पर जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने कहीं। यहां आयोजित विचार-विमर्श एवं संवाद सत्र में विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भाग लेकर अपने अन...