कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- चायल तहसील के महमूदपुर मनौरी बाजार के व्यापारी को निरंतर और नियमित रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में हुए समारोह के दौरान मिला। प्रयागराज जनपद के एक दर्जन से अधिक रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं को उनके उत्कृष्ट, नियमित और निस्वार्थ रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही जनसेवा के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली 10 सामाजिक संस्थाओं को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर हेल्पर्स सेव दा लाइफ संस्था की तरफ से बीते दस वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने वाले रक्तवीरों को विशेष सम्मान दिया गया। संस्था से जुड़े रक्तवीर मह...