बरेली, मई 31 -- अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पीलीभीत-शाहजहांपुर के एमएलसी सुधीर गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ाकर सम्मान दिया है और हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आकर सफलता के झंडे गाढ़ रही हैं। भाजपा शासन में देश की प्रगति में महिलाओं का योगदान बढ़ रहा है। नगर पालिका प्रांगण में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी सुधीर गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर कोई और केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन श्रुति गंगवार ने कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। नगर पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने कहा कि नारी का सम्मान एक परंपरा ही नहीं बल्कि समाज में उनकी...