प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रौद्योगिकी की दुनिया निरंतर विकास की स्थिति में है। आधुनिक समाज की मांगों को पूरा करने के ऐसे ही लिए वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (वीएलएसआई) डिजाइन का क्षेत्र बहुत तेजी से उभर रहा हैं जिसने महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है। यह बातें माइक्रोन टेक्नोलॉजीज हैदराबाद के प्रमोद जैन ने सोमवार को ट्रिपलआईटी में आयोजित एक महीने के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कही। संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो. मनीष गोस्वामी ने कहा कि सेमी कंडक्टर डिजाइन, डिस्प्ले फैब्रिकेशन इकाइयों की स्थापना सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विकास के एक नए युग की ओर एक कदम है। प्रो. गोस्वामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, तमिलना...