प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के पूर्व छात्र राज कृष्ण झा ने संस्थान का नाम रोशन किया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सत्र 2018 के छात्र रहे झा ने सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा-2024 में ऑल इंडिया 8वीं रैंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में उन्होंने 17 अगस्त को एमएनएनआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन का दौरा किया। इस अवसर पर उन्हें उपाध्यक्ष-1 प्रो. अवनीश दुबे और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में संस्थान के अनेक शिक्षक एवं पूर्व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। झा ने कहा कि उनकी सफलता में एमएनएनआईटी की शिक्षा, मार्गदर्शन और मित्रवत वातावरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने छात्रों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन...