किशनगंज, अप्रैल 27 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शनिवार को किशनगंज शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार में विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सेशन का आयोजन किया गया। चीफ इक्जीक्यूटिव ऑफिसर सह संस्थापक पंकज अग्रवाल ने अपने सेशन में कैरियर निर्माण के लिए अपने विचारों एवं अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। भारत में विकास के लिए शिक्षा मुख्य केन्द्र बिन्दु है। इसलिए शिक्षा के गुणात्मक पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है । जैसे - सीखने के स्तर के अंतर को पाटना, नवीन शिक्षण सीखने और मूल्यांकन के तरीके तथा अगली पीढ़ी के कौशल को विकसित करना। पंकज अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में क्रियेटीविटी, कॉन्फिडेंस तथा कमिटमेंट पर ध्यान देना चाहिए। विद्यालय के ट्रस्टी ललित मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन से ही ...