गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने कहा कि दीक्षारम्भ विद्यार्थी के लिए शिक्षार्थी जीवन के प्रारंभ से लेकर दीक्षांत तक की यात्रा है। उन्होंने विश्वविद्यालय की व्यवस्था एवं विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष अधिष्ठाता प्रो. सुनीता दुबे ने नियमित एवं अनुशासित रहते हुए शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. सुषमा पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल शिक्षण के उच्च मानकों से परिचित कराने का माध्यम है, अपितु उन्हें भारतीय ज्ञान परंपरा, नैतिक मूल्यों, शिक्षक की भूमिका एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ से भी समृद्ध...