सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। वैश्विक स्तर पर नेपाल को लोकतान्त्रिक राज्य के रूप में स्थापित करने, पड़ोसी देशों से मधुर संबंध स्थापित करने, कृषि और किसानों के विकास के साथ साथ सामाजिक न्याय और सुशासन स्थापित करने में हमारी सरकार ने महती भूमिका निभाई थी। जलवायु समस्या के मुद्दे पर नेपाल के दृष्टिकोण को दुनिया ने सराहा था। संयुक्त राष्ट्र के महसचिव और मैंने जलवायु संकट के समाधान के लिए प्रयास किया था और एक मंच से विश्व को सबोधित किया था। निरंकुश राजतंत्र से नेपाल को मुक्ति मैंने दिलाई मैं ने ही दिलाई थी। ये बातें नेपाल के तीन बार प्रधान मंत्री रहे पुष्प कमल दाहाल उर्फ़ प्रचण्ड ने कही। वह इंडो बॉर्डर बढ़नी, सिद्धार्थनगर से महज़ सात किमी की दूरी पर स्थित बहादुरगंज में तराई मधेश जागरण अभियान अंतर्गत आयोजित जनसभा को सम्बोधि...