लखीसराय, मई 19 -- कजरा, ए.सं.। कजरा -सूर्यगढ़ा सड़क मार्ग पर स्थित निरंकारी सत्संग में रविवार को गुरु गद्दी पर विराजमान महापुरुष सुबोध जी ने सत्संग की महत्ता को बेहतर ढ़ंग से बताया। विभिन्न वक्ताओं ने सद्गुरु निरंकारी माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेवसिंह जी महाराज के संसार के प्रति सद्भाव प्रेम व सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ निरंकार के मार्ग पर चलते हुए जीवन में सभी को अपनाने की जरूरत पर बल दिया। मौके पर कजरा शाखा के मुखी महात्मा त्रिलोकी जी, वरिष्ठ निरंकारी सदस्य नाथो प्रसाद वर्मा,देवघरा के सेवा निवृत्त फौजी महापुरुष शिवनन्दन जी, रामजी जी, निरंकारी समर्पित बहन ममता, किरण, मालती सहित खाबा, मेदनीचौकी, सूर्यगढ़ा, जकरपुरा, सैदपुरा, आदुपुर, पीरी बाजार सहित सूर्यगढ़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों के निरंकारी भाई-बहन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...