कोटद्वार, फरवरी 25 -- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार के सहयोग से जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के तृतीय चरण का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सिद्धबली मंदिर के तट पर खोह नदी में आयोजित इस महाअभियान में सैकड़ों सेवादारों ने सेवा भाव से भाग लिया और जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि निरंकारी मिशन केवल आध्यात्मिक उत्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा में भी एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज के समय में जल संरक्षण और स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं हो सकती। जब तक समाज के प्रत्येक नागरिक को इसमें सहभागी नहीं बनाया जाता, तब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सकता। नगर आयुक्त वैभव गुप...