मुंगेर, जून 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के राजेंद्र श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में संत निरंकारी मिशन की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। दिल्ली से आए ज्ञान प्रचारक इंद्रजीत शर्मा ने सत्संग में कहा कि निरंकारी मिशन प्रेम का प्रतीक है। मिशन आज की युवा शक्ति को जागृत अवस्था प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मिशन का पावन संदेश मानवता की सेवा है। वो सभी संत आदरणीय हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में दुर्गम स्थानों पर रहकर भी इस ब्रह्मज्ञान को जन जन तक पहुंचाया। यही वजह है कि मिशन के सत्संग में अपार भक्त समुदाय उमड़ता है। रंजू मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन से सनातन धर्म का प्रचार व बच्चों को माता पिता व साधु संतों के सत्कार के विशेष संस्कार प्राप्त होते हैं। स्थानीय संयोजक मनीष पंडित और व्यवस्थापक भरत कुमार मिश्रा उर्फ भैरो ने संयुक्त रूप से स...