हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह महाराज की पुण्यतिथि पर भावनात्मक संत समागम आयोजित किया। गौजाजाली बरेली रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संगत ने विचार, गीत और कविताओं के माध्यम से बाबा की शिक्षाओं को सजीव किया। इस कार्यक्रम में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज व निरंकारी राजपिता के साथ देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन भागीदारी की। सतगुरु माता ने अपने संदेश में कहा कि बाबा हरदेव सिंह का जीवन प्रेम, सेवा और त्याग की जीवंत मिसाल रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि समर्पण केवल शब्दों तक न सिमटे, बल्कि आचरण और व्यवहार में परिलक्षित हो। श्रद्धेय अवनीत को याद करते हुए माता ने उन्हें सच्चा गुरसिख बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...