प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज। निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा और निरंकारी राजपिता रमित के सानिध्य में रविवार को राष्ट्रव्यापी पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत मुंडेरा मंडी, पीडीए पार्क व मुक्ता विहार पार्क नैनी और अंदावा स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सामूहिक पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर 40 हजार से अधिक पौधे रोपे गए। मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक कुमार सचदेव ने कहा कि यह अभियान प्रकृति से जुड़ाव, मानवीय उत्तरदायित्व और सह-अस्तित्व की भावना को सुदृढ़ करने का एक समर्पित प्रयास है। रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लेना भी इस दिशा में सार्थक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...