मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिलाओं को आध्यात्म से जोड़ने के लिए जिला स्तरीय महिला समागम अखाड़ाघाट रोड शेखपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को आयोजित किया गया। इसमें पटना की निरंकारी प्रचारिका माधुरी ने सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का संदेश देते हुए कहा कि घर परिवार और समाज का माहौल सुंदर और आनंदमय बनाना है तो आध्यात्म को अपनाना होगा। कहा कि एक महिला विविध भूमिकाएं निभाती है। वह बेटी, बहन, पत्नी और मां के रूप में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करती है। बच्चों के प्रारंभिक जीवन को संवारने का कार्य भी एक महिला मां के रूप में करती है। इसलिए महिलाओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है कि वह बच्चों और परिवार को क्या देना चाहती हैं। जिला संयोजक जवाहर प्रसा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...