रुद्रपुर, जून 19 -- काशीपुर l हर वर्ष की भांति निरंकारी भवन पर एक विशाल निरंकारी बाल संत समागम एवं इंग्लिश मीडियम समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भरपूर उत्साह के साथ प्रेरणादायक प्रस्तुतियों की गई। रविवार को कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः सेवा दल की रैली से हुआl सत्संग का कार्यक्रम बच्चों के द्वारा अवतार वाणी, हरदेव वाणी के गायन से आरंभ किया गया। बच्चों ने सोशल मीडिया, भक्ति भाव, इन्सानियत और रूहानियत , इंसान को आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में किस प्रकार से समय निकालकर अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिकता की तरफ जोड़ना है, तथा सत्संग के महत्व पर छोटी-छोटी लघु नाटिकाएं करके सभी का मन मोह लिया! छोटे-छोटे बाल संतों ने प्रश्न उत्तर के कार्यक्रम में भाग में भी भाग लिया लघु कवि दरबार का भी आयोजन किया गयाl ...