देहरादून, अप्रैल 24 -- जब किसी के रक्त से बचती है किसी अपने की जान, तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान.., इसी भाव से गुरुवार को हरिद्वार बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 304 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर में दिल्ली से आए मिशन के कोर्डिनेटर (प्रचार एवं प्रसार विभाग) हेमराज शर्मा ने रक्त देकर शिविर की शुरुआत की। अपने उद्वबोधन में उन्होंने कहा कि मानव के विचारों में मानवता आये ये रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों बहना चाहिए। प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता 'मानव एकता दिवस, निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता...