रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी और शाखा प्रभारियों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी के दौरान विगत माह में मादक पदार्थों की बरामदगी, अपराध नियंत्रण और जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक दिया गया। एसएसपी ने कहा कि समर्पण और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मी पूरी फोर्स के लिए प्रेरणा हैं। एसएसपी ने पिछले माह के निर्देशों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, जांच की गुणवत्ता और जनसंपर्क मजबूत करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की व्यक्तिगत, पारिवारिक और कार्य संबंधी समस्या...