पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को अविलंब पदोन्नति की मांग मुखर हो रही है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की आपातकालीन बैठक में शिक्षक हित से जुड़े कई मुद्दे को लेकर विचार विमर्श किया गया और 25 जुलाई को विधानमंडल के समक्ष गर्दनीबाग पटना में आयोजित होने वाले विशाल धरना में भाग लेने का शिक्षकों से आह्वान किया गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक हुई। बैठक का संचालन करते हुए संघ के जिला सचिव डॉ राम शरण मेहता ने कहा कि शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की अभी तक ढेर सारी समस्याएं लंबित है। नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को अविलंब पदोन्नति दी जाए। साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्य...