बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने की सरकार से की मांग नियोजित शिक्षकों ने तेल्हाड़ा में की बैठक, लिए कई निर्णय फोटो : टीचर्स यूनियन : तेल्हाड़ा मध्य विद्यालय में रविवार को बैठक में शामिल नियोजित शिक्षक। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के तेल्हाड़ा मध्य विद्यालय में रविवार को नियोजित शिक्षकों ने बैठक की। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये। शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, ईपीएफ का लाभ नियुक्ति तिथि से ही देने की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, शिक्षकों की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। मौके पर मिथलेश ठाकुर, अजय प्रसाद, अखिलेश कुमार, शक्ति प्रकाश, मुन्नी देवी, सत्येन्द्र प्रसाद, ममता कुमारी, अंशु प्रिया, गीता कुमारी...