पटना, दिसम्बर 11 -- राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों को यूटीआई रिटायरमेंट बेनीफिट पेंशन फंड स्कीम सरकारी अंशदान मद की राशि मिलेगी। इसके लिए 77 करोड़ 43 लाख 97 हजार रुपये की राशि स्वीकृत है। भुगतान के आदेश के कार्यान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) से रिपोर्ट मांगी है।इससे संबंधित निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...