छपरा, जून 21 -- छपरा, एक संवाददाता। सूबे की सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा समेत अन्य मांगों पर पहल नहीं की तो परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश हो जायेगा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के बैनर तले नगर पालिका चौक पर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया । शिक्षकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की सरकार से मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती तो शिक्षक समाज राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। धरने में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम को कई श...