बेगुसराय, जुलाई 16 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और विधायक से नियोजित शिक्षकों की मांगों के संबंध में विधानसभा के मानसून सत्र में मुद्दा उठाने की मांग की। विधायक ने शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों की मांग को सदन में उठाने का आश्वासन दिया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष शहजाद अंजुम अच्छु ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मी दर्जा मिले। सरकार शीघ्र ही इस संबंध में कदम नहीं उठायेगी तो शिक्षक आंदोलन करेगें। मौके पर प्रखंड सचिव विजय किशोर सिंह, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, आभा कुमारी, सीमा कुमारी, अब्दुल मालिक, आर्य कुमार, मसूद आलम, विजय कुमार, धीरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, म...