अररिया, सितम्बर 23 -- जिला मुख्यालय स्थित नेता जी सुभाष स्टेडियम में बैठक आयोजित अररिया, निज संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित नेता जी सुभाष स्टेडियम में सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने बैठक कर पूर्व से लंबित मांगो की पूर्ति नहीं होने पर एक बार फिर बड़ा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक गंगा प्रसाद मुखिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षक शामिल हुए। बैठक में शिक्षकों ने उच्च न्यायालय पटना के आदेश जैसे बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड मे प्रन्नति और कालबद्ध प्रन्नति, प्रधानाध्यापक पद के लिए प्रन्नति की मांगों को जोरदार ढंग से उठाया।बैठक के बाद डीईओ को मांग पत्र सौंपा।नियोजित शिक्षकों ने कहा यदि उनकी मांगें जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो जिले के तमाम नियोजित शिक्षक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होंगें।जि...